अपराधबांकाबिहार

डीआईजी ने की बांका के मदरसा ब्लास्ट मामले की जांच, कहा- पुलिस महकमा गंभीर, सही दिशा में चल रही जांच, जल्द होगा खुलासा

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका के नवटोलिया मदरसा ब्लास्ट को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है। इस ब्लास्ट कांड की जांच को लेकर जहां एसपी अरविंद कुमार गुप्ता लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं, वहीं बुधवार को प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार भी इस प्रकरण की जांच के लिए यहां पहुंचे। उन्होंने नवटोलिया पहुंचकर इस कांड के विभिन्न पहलुओं की भौतिक पड़ताल की। उन्होंने यहां के अधिकारियों से भी बात की तथा उन्हें जांच के महत्वपूर्ण पहलुओं और उनकी दिशा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

ज्ञात हो कि मंगलवार को बांका टाउन थाना क्षेत्र के नवटोलिया मस्जिद परिसर स्थित मदरसे में भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में मदरसे का मुख्य भवन पूरी तरह ध्वस्त होकर जमीनदोज़ हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी गूंज दूर दूर तक सुनी गई। विस्फोट की वजह से मदरसा भवन का कुछ हिस्सा काफी दूर-दूर तक जा गिरा। इस कांड में घायल होने की वजह से मस्जिद और मदरसे का मौलवी मौलाना अब्दुल सत्तार मारा गया।

बताया गया कि इस मदरसा ब्लास्ट में कई लोग जख्मी हुए थे जिन्हें घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वहां से निकाल लिया गया। उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन मौलाना की मौत हो गई और उसकी लाश दोपहर बाद बेहद फिल्मी स्टाइल में एक कार गांव में पहुंचा कर वापस फरार हो गई। इस कार की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने उसकी खोज में जाल बिछाने का दावा किया है।

इस बीच कहा जा रहा है कि घटना में जख्मी कुछ अन्य लोग भी कहीं गुप्त स्थान पर अपना इलाज करा रहे हैं। पुलिस ऐसे कथित गुप्त स्थान की तलाश में आसपास के इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों पर नजर रख रही है ताकि अगर कोई इस कांड में जख्मी हुआ है तो उसे सामने लाया जा सके। हालांकि इस सिलसिले में अब तक कुछ नई बात सामने नहीं आ सकी है। इस बीच मंगलवार को ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी यह पहुंचकर अपनी जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम के एक अधिकारी ने कल इस बात की पुष्टि की थी कि प्रथम दृष्टया घटनास्थल पर बारूद और विस्फोट के गंध मिले हैं। बुधवार को भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार भी पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए नवटोलिया पहुंचे।

अपनी जांच और पूछताछ के बाद डीआइजी सुजीत कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूरे मामले की पड़ताल गंभीरता से की जा रही है। लेकिन पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कई गंभीर बिंदुओं को सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं किया जा सकता। अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने इस बात को भी गंभीरता से लिया कि मदरसा ब्लास्ट के बाद नवटोलिया के ज्यादातर ग्रामीण गांव छोड़कर फरार क्यों हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बिंदु पर भी सघन पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारियों ने कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की थी जिनसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली थी। बहरहाल जांच जारी है और हर बिंदु पर जांच चल रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button