बांका : बांका जिला अंतर्गत भागलपुर- दुमका हाईवे पर ढाकामोड़ के समीप एक पुल के नीचे गिर जाने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बांका जिले के बाराहाट थाना अंतर्गत भूरना गांव निवासी 28 वर्षीय युवक सुभाष दास के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय लोग जब नित्य क्रिया के लिए उस पुल की तरफ गए तो पुल के नीचे पानी में बाइक गिरी देखी। इसे देख हैरान गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक को पानी से बाहर निकाला। इसी दौरान पानी में कुछ कपड़े तैरते दिखे जिसकी निशानदेही पर युवक का शव भी पानी से निकाला गया।
स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि युवक सुभाष दास कल रात अपने गांव भूरना से भोज खाने के लिए रजौन प्रखंड अंतर्गत पुनसिया गांव गया था। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि पुल के पास संतुलन बिगड़ जाने से उसकी बाइक और वह पुल के नीचे गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक सुभाष दास के भाई पप्पू दास के बयान पर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।