बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना के संक्रमण ने अपनी स्पीड बढ़ा दी है। संक्रमण का दायरा भी बेहद तेजी से बढ़ा है। जिले में संक्रमण का आंकड़ा 1084 तक पहुंच चुका है। यह आंकड़ा शनिवार तक का है। शनिवार को बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 65 नए केस मिले हैं। संक्रमितों में 26 महिलाएं शामिल हैं। आंकड़े के मुताबिक शनिवार को जिले का बेलहर, कटोरिया एवं बौंसी प्रखंड सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को बांका जिले में 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें 26 संक्रमित महिलाएं हैं। सर्वाधिक 12 मामले कटोरिया प्रखंड में पाए गए। जबकि बेलहर में 11 एवं बौंसी में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले की पुष्टि शनिवार को हुई। फुल्लीडुमर में 5 नए केस मिले हैं। बाकी के केस रजौन, पंजवारा, बाराहाट, चांदन एवं धोरैया प्रखंडों के हैं।
इसके साथ ही बांका जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक दर्ज किए गए मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1084 पर पहुंच चुका है। सिर्फ पिछले 3 दिनों के भीतर बांका जिले में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 218 मामले दर्ज किए गए। जबकि पिछले 4 दिनों में यह आंकड़ा 274 का है। जिले में कोरोना संक्रमण की स्पीड काफी बढ़ गई है। स्थिति यह कि कई प्रखंडों और गांवों से समूह में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा सहज ही इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में जिले के 96 गांव, कस्बे और मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। शनिवार को बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 449 मामले एक्टिव थे। संक्रमण का दायरा 335 गांवों तक फैल चुका है। हालांकि तकरीबन 50 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। फिर भी संक्रमण के लगातार बढ़ रहे दायरे और तेज हो रही स्पीड बांका जिले में चिंता का विषय बने हुए हैं।