दक्षिणी कोझी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुखिया अजय यादव ने फहराया तिरंगा
बांका लाइव संवाददाता (फुल्लीडुमर) : स्वतंत्रता दिवस पर बांका जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी समारोहों की धूम रही। ग्राम पंचायतों में इस अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किए गए। हालांकि समारोह स्थल पर लॉकडाउन के प्रोटोकॉल की वजह से भीड़-भाड़ बहुत ज्यादा नहीं रही। खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी आयोजन नहीं हुए। लेकिन झंडोत्तोलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।
जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी कोझी (गोड़ा) पंचायत में इस अवसर पर विशिष्ट समारोह आयोजित हुए। समारोह में पंचायत के युवा मुखिया अजय यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
झंडोत्तोलन समारोह के बाद पंचायत के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया अजय यादव ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में अपने पंचायत क्षेत्र और फुल्लीडुमर की धरती एवं वहां के लोगों के योगदान की चर्चा की। उन्होंने स्वाधीनता सेनानियों के त्याग और बलिदान का हवाला देते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए पंचायत के निरंतर उन्नयन एवं विकास की दिशा में हर संभव प्रयास का संकल्प व्यक्त किया।
उन्होंने इस बात के लिए पंचायत के लोगों का आभार व्यक्त किया कि गांवों के विकास में उनकी भूमिका अहम रही है। उनके सहयोग के लिए पंचायत सरकार अपने क्षेत्र के ग्रामीणों का आभारी है। पंचायत क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए ग्रामीणों के सतत सहयोग और समर्थन की अपील करते हुए उन्हें इसके लिए खुद के भी प्रयासों का भरोसा दिलाया।