बौंसी (बांका लाइव ब्यूरो)। दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में सड़क जाम करने के मामले में 10 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी मामले में एक अन्य प्राथमिकी दुर्घटना में मृत युवक के भाई ने भी अज्ञात हाईवा चालक के विरुद दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मामला बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार को भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर हेचला मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिस युवक की हादसे में मौत हुई वह गोड्डा जिले का रहने वाला था और बौंसी के डहुआ गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था। जब वह पेट्रोल लेने बाइक से पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार हाईवा उसे को कुचलते हुए आगे निकल गई।
इस घटना के विरोध में सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। ग्रामीण और मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम करीब 5 घंटे तक चला और इस दौरान उक्त हाईवे पर यातायात बिल्कुल ठप रहा। जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इनमें लंबी दूरी की यात्रा पर निकले वाहन और यात्री भी शामिल थे, जिन्हें जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जाम की खबर सुनकर पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन जाम कर रहे ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। इस मामले में बौंसी के थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर जाम कर रहे 10 नामजद एवं 50 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, इसी मामले में उक्त दुर्घटना में मारे गए युवक मोहम्मद अरशद के भाई ने हादसे को अंजाम देने वाले हाईवा चालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों ही मामलों में पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।