बांका लाइव ब्यूरो : बांका में बुधवार को अपराध और अपराधियों के दुस्साहस की इंतेहा हो गई। अपराधियों ने यहां जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक युवक से दिनदहाड़े और सरेआम दो बाइक सवार अपराधियों ने 6 लाख रुपए लूट लिए। अपराधियों का दुस्साहस देखिए कि उन्होंने लूटपाट की इस घटना को कोर्ट परिसर के समीप अंजाम दिया। अपराधियों का विरोध करने के दौरान युवक घायल भी हो गया। लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से आरएमके स्कूल के अहाते से होते हुए फरार हो गए।
यह सनसनीखेज घटना बुधवार की अपराह्न करीब 2:00 बजे के आसपास की है। जानकारी के अनुसार बांका जिला अंतर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह एक जमीन रजिस्ट्री कराने बांका आए थे। संबंधित सूत्रों के मुताबिक उनकी जमीन रजिस्ट्री हो चुकी थी। उन्हें जमीन विक्रेता पक्ष को राशि का भुगतान करना था। भुगतान के लिए संजीव कुमार सिंह भारतीय स्टेट बैंक की बांका मुख्य शाखा से 6 लाख रुपए निकाल कर कचहरी के समीप आरएमके रोड स्थित अपने कातिब के घर के पास लौटे।
बैंक से रुपए निकाल कर वापस लौटने के बाद संजीव कुमार सिंह अपनी बाइक को पार्क करने पास के इंडोर स्टेडियम कैंपस में गए और बाइक पार्क कर वापस लौटे। जब वे रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर संबंधित जमीन विक्रेता को बुलाने के लिए आगे बढ़कर वकालत खाना के समीप पहुंचे, तभी पहले से रेकी करते हुए घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने उन पर झपट्टा मारा। इस दौरान खींचतान में संजीव कुमार सिंह गिर भी गए और उन्हें चोट लगी। वे जख्मी हो गए।
लेकिन इसी दौरान अपराधियों में से एक ने उनके हाथ से रुपयों भरा बैग छीन लिया और पहले से स्टार्ट बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी आरएमके स्कूल की ओर तेजी से भागते हुए मानो एकाएक विलीन हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरएमके स्कूल के मुख्य दरवाजे के बाद अपराधी किस तरफ गए यह स्पष्ट नहीं हो पाया। आरएमके परिसर से निकलने के अनेक रास्ते हैं जिसका शायद अपराधियों को इल्म था।
इस घटना के बाद बांका कोर्ट परिसर और बार एसोसिएशन कैंपस के साथ-साथ आसपास के मोहल्ले में सनसनी कायम हो गयी। यह ख़बर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना तुरंत पास ही स्थित बांका सदर थाने में दी गई। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति से अवगत हुए। पुलिस के मुताबिक अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
बताया गया कि बुधवार को कोर्ट और थाना परिसर से लगे बार एसोसिएशन के पास अपराधियों ने जिस युवक के साथ लूटपाट की, वह झारखंड पुलिस में पदस्थापित है। लूटपाट की यह घटना बांका पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। अपराधियों ने कचहरी और बार एसोसिएशन परिसर के बीच आरएमके स्कूल रोड के उस हिस्से में सरेआम और दिनदहाड़े लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया है, जो बांका सदर थाना और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की दफ्तर से लगा है। लूटपाट भी झारखंड पुलिस के एक जवान के साथ हुई है। वैसे भी जिले में इन दिनों बढ़ते अपराध से आम लोग चिंतित और भयभीत हैं। संबंधित थानों की पुलिस अपराधियों के बढ़ते मनोबल और उनके कारनामों पर लगाम लगा पाने में विफल साबित हो रही है। लोग अपनी जान- माल की सुरक्षा को लेकर आशंकाओं से से घिरे हैं।