बांका लाइव ब्यूरो : देवोत्थान एकादशी को लेकर पौराणिक मंदार पर्वत की तराई जगमगा गई है। खासकर पापहरणी सरोवर एवं आसपास का क्षेत्र रंग बिरंगी रोशनी से नहा गया है। अवसर है सरोवर में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के 20वें स्थापना दिवस समारोह एवं 16वीं मंदार महाआरती का। इन आयोजनों को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल है। आयोजन बुधवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर होंगे।
इन आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के आयोजन की तैयारी धार्मिक न्यास समिति के तत्वावधान में चल रही है। समिति के एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक पापहरणी सरोवर में अवस्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर का स्थापना दिवस समारोह पूरे विधि विधान एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज से 20 वर्ष पूर्व देवोत्थान एकादशी के दिन ही मंदिर की स्थापना हुई थी।
मंदिर स्थापना के 4 साल बाद से मंदार पर्वत की महाआरती की परंपरा शुरू हुई थी। इस वर्ष महाआरती के आयोजन की 16 वीं वर्षगांठ है। इन दोनों ही आयोजनों के लिए संयुक्त कार्य सूची बनाई गई है। जानकारी के अनुसार प्रातः करीब 10:00 बजे श्री लक्ष्मीनारायण का महास्नान होगा। तत्पश्चात् वैदिक पूजन, भोग नैवेद्य एवं आरती का आयोजन होगा।
अपराहन 3:00 बजे से हवन का कार्यक्रम रखा गया है। जबकि 5:00 बजे मंदार की महाआरती की जाएगी। इस बार मंदार महाआरती का आयोजन योग ऋषि श्यामा चरण लाहिरी वेद विद्यापीठ गुरुधाम के सामवेदी पंडितों एवं शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इन आयोजनों को लेकर मंदार एवं आसपास के क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल है। लोग इनकी तैयारियों में जुटे हैं। देवोत्थान एकादशी पर आयोजित होने वाला पूर्व बिहार का यह एक बड़ा धार्मिक संगम है।