देश में डराने वाली है कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या, पिछले 24 घंटे में 40 मौतें
पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के 1035 मामले
ब्यूरो रिपोर्ट : देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह स्थिति डराने वाली है। समूचे भारत में पिछले 18 दिनों से लॉक डाउन जारी है। इसके बावजूद देश में कोरोना से प्रभावित होने वाले मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि जारी है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इसी अवधि में 40 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
देश में आज तक कोरोना के 7447 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 643 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। लेकिन आज भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6545 है। जबकि कुल 240 मौतें इस बीमारी से हो चुकी हैं।
देश में कोरोना संकट का केंद्र महाराष्ट्र और दिल्ली मुख्य रूप से बना हुआ है। महाराष्ट्र में अब तक 1574 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 110 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मामले एवं इस बीमारी से हुई मौतें मुंबई से सामने आई हैं। दूसरी ओर दिल्ली में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।