शंभूगंज (बांका लाइव ब्यूरो) : दोस्तों के साथ बांध में नहाने गए 10 वर्षीय एक बालक की डूबने से मौत हो गई। मृत बालक का नाम शुभम कुमार बताया गया है जो शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत ललवामोड़ गांव के संजीत यादव का पुत्र था। इस घटना के बाद परिवार और समाज के लोग सदमे में हैं।

जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के ललवामोड़ गांव निवासी संजीत यादव का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार अपने कुछ हमउम्र दोस्तों के साथ गांव के पास ही स्थित सहदेवा बांध में नहाने गया था। नहाने के दौरान शुभम किसी तरह गहरे पानी में चला गया।
इसे देखते हुए साथ गए उसके दोस्तों ने पहले तो समझा कि शुभम पानी में खेल रहा है, लेकिन जब माजरा समझ में आया तो उन्होंने शोर किया। जब तक शोर सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचते और शुभम को निकालते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी में डूबने से दम घुट कर शुभम की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर संजीत यादव के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के साथ साथ पड़ोस के लोग भी सदमे में हैं। संजीत पांचवी कक्षा में गांव के ही स्कूल में पढ़ता था।