बांका LIVE डेस्क : दोहरे हत्याकांड के करीब डेढ़ दशक पुराने एक मामले में अदालत ने तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. यह सजा बांका के अपर सत्र न्यायाधीश के के मेहता की अदालत में सुनाई गयी. अभियोजन के मुताबिक जिले के शंभूगंज थाना अंतर्गत जंगल झखरा गांव के ओंकार कुमार झा तथा हिमांशु ठाकुर की हत्या 15 अगस्त 2001 की रात में गला रेतकर कर दी गई थी. इस मामले में शंकर कुमार झा ने अपने ही गांव के पंकज झा, सुभाष झा तथा जय प्रकाश ठाकुर के विरुद्ध शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. करीब 16 वर्ष पुराने इस मामले में विचारण करते हुए आखिरकार गवाहों के परीक्षण से मिले निष्कर्ष के आधार पर दोषी पाते हुए तीनों आरोपियों को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई. अदालत ने आरोपियों को 25-25 हजार रुपए के अर्थदंड की भी अतिरिक्त सजा सुनाई है.