बांकाराजनीति

पंचायत चुनाव रिजल्ट : बाराहाट प्रखंड के 1761 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, मतगणना शुरू

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो/ बाराहाट : बिहार में पंचायत चुनावों को लेकर जारी सरगर्मी बढ़ते चरण के साथ-साथ कम होती जा रही है। लेकिन चुनावी शोर अभी भी जारी है। बांका जिला अंतर्गत बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए गत 3 नवंबर को चुनाव संपन्न हुए थे, जिसके मतों की गिनती शनिवार 13 नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित पीबीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर शुरू हो चुकी है। इस प्रखंड के 439 विभिन्न पदों के लिए अपना जोर आजमाइश कर चुके 1761 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शाम तक हो जाने की उम्मीद है। यदि मतगणना आज पूरी नहीं हो पाती तो कल रविवार होने के बावजूद मतों की गिनती जारी रहेगी।

पीबीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर शनिवार को सवेरे चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतों के 439 विभिन्न पदों के लिए मतों की गिनती आरंभ हुई। मतगणना केंद्र पर सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की उत्सुक भीड़ जम गई। हालांकि सुरक्षा बलों ने उन्हें केंद्र से दूर रहने की हिदायत की। जानकारी के अनुसार मतगणना आरंभ हो चुकी है और जल्द ही पहला रिजल्ट आ जाने की संभावना है।

बाराहाट प्रखंड में 15 पंचायत हैं, जबकि दो जिला परिषद क्षेत्र। लिहाजा जिला परिषद के दो, मुखिया एवं सरपंच के 15- 15 तथा पंचायत समिति की 19 सीटों के अलावा वार्ड एवं पंच के 194- 194 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। मतगणना के लिए केंद्र पर 87 टेबल लगाए गए हैं। इनमें 17 टेबल पर मुखिया पद के प्रत्याशी एवं 14- 14 टेबल पर बाकी के पदों के प्रत्याशियों के वोटों की गणना की जा रही है।

मतगणना केंद्र पर मुकम्मल सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। केंद्र के आसपास भीड़ जमा जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रत्याशियों के समर्थकों को केंद्र से दूरी बनाकर रखने की हिदायत की गई है। मतगणना केंद्र के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। मतगणना केंद्र एवं आसपास की सुरक्षा के लिए एक प्लाटून विशेष सशस्त्र बल भी मंगाए गए हैं। इन सबके अलावा यातायात नियंत्रण की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर वज्र वाहन भी मौजूद रखे गए हैं। मतगणना के बाद किसी भी प्रकार विजय जुलूस अथवा आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button