बांका लाइव न्यूज़ : बांका जिले की सड़कों पर हादसों का सिलसिला जारी है। इन हादसों में कहीं किसी की मौत हो रही है तो कोई गंभीर रूप से घायल होकर स्थाई या अस्थाई रूप से अपंगता का दंश झेलने को अभिशप्त हो रहा है। ताजा घटनाक्रम में पिकअप वैन के धक्के से जख्मी एक युवक की मौत हो गई जबकि सड़क पर बने गड्ढे में गिर जाने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बांका- अमरपुर रोड में छतहरा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आकर अमित मांझी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक भागलपुर में इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गई। मृतक अमरपुर प्रखंड के कुमरखाल गांव निवासी टुकेश्वर मांझी का पुत्र था। रक्षाबंधन के मौके पर अपनी पत्नी को वह मायके लेकर गोड्डा जिले के नोनमाटी गांव गया था, जहां से वापसी के दौरान शुक्रवार को यह हादसा हुआ।
उधर, एक अन्य घटना में भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर नेमुआ गांव के आसपास सड़क पर बने एक गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर जाने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल में ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक रजौन प्रखंड के खैरा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह का पुत्र विष्णु कुमार है जो अपनी बाइक से बाराहाट से रजौन लौट रहा था।