ब्यूरो रिपोर्ट : कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि पुलिस के सिपाही तथा अधिकारी अपनी ड्यूटी के वक़्त मोबाइल का प्रयोग करते रहते हैं, जिससे उनकी ड्यूटी पर सजकता नहीं रह पाती है और वो ठीक से ड्यूटी नहीं कर पाते हैं । इसलिए पुलिस मुख्यालय ने ये आदेश जारी किया है की कर्तव्य के समय कोई भी पुलिसकर्मी बिना कारण मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकता है l यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी l
आदेश के मुताबिक , अपने कर्तव्य के समय पुलिस कर्मचारियों के अनावश्यक सोशल मीडिया या मोबाइल पर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन करने पर रोक लगाई गयी है l इस आदेश का उल्लंघन यदि किसी पुलिस कर्मचारी द्वारा किया जाता है तो इसे अनुशासनहीनता समझा जायेगा और ऐसा करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी l यह आदेश बिहार के डीजीपी एसके सिंघल के द्वारा जारी किया गया है l
डीजीपी एसके सिंघल के अनुसार विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए, यातायात की व्यवस्था चुस्त रखने के उद्देश्य से चौक-चौराहों तथा महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस के जवानों और अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई जाती है ऐसे में पुलिस के अधिकारी हों या जवान दोनों को सचेत रहना जरूरी होता है l मगर अक्सर ऐसा देखने को मिला है की अपने कर्तव्य के समय क्या अधिकारी क्या जवान दोनों ही मोबाइल या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का गैरजरूरी प्रयोग करते हैं l
इससे पुलिसवालों की कार्यक्षमता और दक्षता प्रभावित होती है तथा साथ ही साथ उनका ऐसा करना उनके ड्यूटी के प्रति अनुशासनहीनता को भी दर्शाती है l उनका ऐसा करने से पुलिसवालों की छवि पर बुरा प्रभाव तो पड़ता ही है मगर ऐसे मामले प्रकाश में आने पर पूरे पुलिस महकमे की नकारात्मक छवि जनता के बीच बनती है l
पुलिस मुख्यालय द्वारा इस आदेश की कॉपी मुख्यालय के सभी प्रभाग के प्रभारी के साथ-साथ रेंज आईजी , डीआईजी , एसएसपी , एसपी और कमांडेंड को भेज दी गई है l और यह भी आदेश दिया गया है की इस आदेश का अनुपालन ना करने वालों पर इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उचित कार्रवाई की जाये l