कटोरिया (बांका लाइव ब्यूरो) : बारिश के मौसम में चिकनी और सपाट सड़कों के किनारे गीली मिट्टी दुर्घटनाओं के लिए काफी हैं। बांका जिले की लगभग तमाम सड़कों का यही हाल है और यही वजह है कि जिले में इन दिनों सड़क हादसोों का सिलसिला काफी तेज हुआ है।

बांका जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है। रफ्तार के कहर के सिलसिले की एक कड़ी कटोरिया- बेलहर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात देखने को मिली, जब एक तेज रफ्तार ट्रक एक तीखे मोड़ पर खुद को संभाल नहीं सकने की वजह से एक बड़े पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गया।
हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना में चकनाचूर होने से पूर्व ही स्थिति को भांप कर चालक और खलासी ट्रक से कूदकर उतर गये। हादसे के बाद दोनों फरार हो गए। ट्रक घटनास्थल पर जैसे का तैसा पड़ा हुआ है।
ट्रक किसका और कहां का है और कि कहां से कहां जा रहा था, यह भी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह दुर्घटना कटोरिया- बेलहर मुख्य मार्ग पर सतलेटवा के प्राथमिक विद्यालय के समीप मोड़ पर हुई।