बांकाराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री की घोषणा से गरीबों को राहत, राज्यों में वैक्सीन संकट का भी होगा निवारण

Get Latest Update on Whatsapp

सेंट्रल डेस्क : कोरोना काल में आने वाली बुरी खबरों के बीच एक खुशखबरी केंद्र सरकार के द्वारा आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों देश को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है । प्रधानमंत्री के पहले घोषणा के अंतर्गत उन्होंने कहा कि देश भर के नागरिकों को केंद्र सरकार मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 जून से देशभर के 18 वर्ष से ऊपर के आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी । प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए प्रत्येक राज्य को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी।

अपनी घोषणा में प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सिन निर्माता कंपनियों से केंद्र सरकार 75% हिस्सा स्वयं खरीदेगी और उसके बाद वैक्सीन को प्रत्येक राज्य सरकार को मुफ्त में दिया जाएगा । प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बड़ी घोषणा यह की है कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ जिसके तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को कोरोना काल में मुफ्त में भोजन दिया जाता है।

इस योजना को अब दिवाली तक आगे बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब ये है कि इस योजना को नवंबर 2021 तक बढ़ाया जाएगा जिसके तहत देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को एक तय मात्रा में हर महीने मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपनी स्पीच में कहा कि जो लोग भी वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा कर रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं। वो भोले-भाले भाई-बहनों के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसी अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button