बड़ी खबर : बिहार में फीस बढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों से एक लाख का जुर्माना वसूलेगी सरकार
ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने बिहार में मनमाना तरीके से फीस वृद्धि करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार राज्य में मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार 7 फ़ीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
प्रमंडलीय आयुक्तों को इस संबंध में जारी निर्देश के मुताबिक मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कमेटी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक दंड भरना होगा। नियम और निर्देश के खिलाफ जाकर फीस बढ़ोतरी करने वाले स्कूलों को पहली बार में एक लाख और दूसरी बार में दो लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में भरनी होगी।