बांका लाइव ब्यूरो : हादसों के मामले में बुधवार का दिन भी बांका जिले के लिए शुभ नहीं रहा। बुधवार को बांका जिले की विभिन्न सड़कों पर हादसों का तांडव जारी रहा। इस दिन भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर नेमुआ के समीप हुए हादसे में इंटरमीडिएट की एक परीक्षार्थी 18 वर्षीय छात्रा प्रीति कुमारी की मौत के मातम के बीच अलग-अलग सड़कों पर हुए हादसे में आधे दर्जन अन्य लोग भी घायल हो गए। उनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए सड़क हादसे में पुनसिया के अजीत पोद्दार और दौना गांव निवासी मोहम्मद अशरफ घायल हो गए। दोनों की बाइक आमने सामने टकरा जाने से यह हादसा हुआ। दोनों का इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में किया गया।
उधर चांदन थाना अंतर्गत देवघर- चांदन मुख्य सड़क पर सर्वोदय मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक से बचाव करने के दौरान बाइक सवार मधुपुर बाजार निवासी 35 वर्षीय महिला बुल्लू देवी गिरकर घायल हो गईं। बाइक उनके पति चंद्र शेखर पांडेय चला रहे थे और वे बांका आ रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया।
एक अन्य हादसे में अमरपुर क्षेत्र में चांदन नदी पर स्थित जेठौर पुल के समीप एक बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कुल्हड़िया गांव निवासी राकेश दास, खेमीचक गांव निवासी राजेश तांती और नीतीश तांती शामिल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से राकेश दास एवं राजेश तांती को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।