बांका जिले के 117 विभागों के DDOs को आईटी मैनेजर ने दिया वर्चुअल प्रशिक्षण
बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के सभी 117 सरकारी विभागों एवं दफ्तरों से जुड़ी निकासी एवं व्ययन कार्य प्रणाली को दुरुस्त कर गतिशील बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को बुधवार को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट आईटी मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी ने उन्हें वर्चुअल जरिए से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान आईटी मैनेजर ने प्रशिक्षण देते हुए उन्हें पैरोल जेनरेशन से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि एचआरएमएस मॉड्यूल के तहत किस प्रकार सर्विस बुक में अंकित जानकारी के अनुरूप वेतन को अप्रूव कर ट्रेजरी में भेजा जाना है।
प्रशिक्षण में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को यह भी बताया गया कि विपत्र कैसे बनाया जाए। आईटी मैनेजर ने प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत होने वाले तमाम पहलुओं की भी तकनीकी जानकारी दी। सनद रहे, पहले ही बीपीएसएम यानी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य भर में नियमित कर्मियों के सर्विस बुक से संबंधित सारे कार्य मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से किये जाएंगे।