बांका लाइव ब्यूरो : मरम्मत के समय बरती गई अनियमितता के कारण कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील होकर हादसे को आमंत्रण दे रही है। सड़क पर बने अनेकों भयानक गड्ढे ने सड़क की सूरत ही बदल दी है। सड़क खराब होने के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
मुख्य मार्ग में आरपाथर मोड़ से कटोरिया बाजार तक सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जबकि राधानगर बाजार, कठौन एवं हाई स्कूल कटोरिया के पास तो सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं है। यहां मुख्य सड़क पर वाहन दौड़ते नहीं हैं बल्कि रेंगते हैं। सड़क पर गड्ढे इतने अधिक हैं कि वाहन चालक एक गड्ढे से अपने वाहन को बचाता है तो दूसरे गड्ढे में जाने को तैयार रखता है।
वाहन चलाने के दौरान ध्यान यह रखना पड़ता है कि वाहन बड़े गड्ढे में नहीं जाए। राधानगर बाजार के पास 1000 मीटर की दूरी तक 2 से 3 फीट तक के गढ्डे हैं। इधर लगातार हो रही बरिश से गड्ढे में पानी भरने से सड़क का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। उक्त स्थल पर छोटी वाहन का गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं बडी़ वाहनों के फंस जाने एवं पलट जाने की भी डर सताती है।
इस पथ की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि इस पथ पर रोजाना सैकड़ों में चलने वाली छोटी-बड़ी वाहनों को गड्ढों में बहुत सावधानी पूर्वक पार करना पड़ता है। खासकर भारी वाहनों के गुजरते वक्त आस-पास के लोगों की रोंगटे खडी़ हो जाती है और इसमें ओवर लोडिंग लिये माल वाहन गाड़ियां जब हिचकोले खाने लगती है तब ऐसा लगता है कि अब यह पलटी मारने वाली है। सड़क की मरम्मत के नाम पर पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी ठोस मरम्मत कराने में रुचि नहीं दिखाई। जिसका नतीजा सड़क की जर्जर स्थिति के रूप में सामने है।