बांका लाइव ब्यूरो : बांका पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यह कामयाबी एसएसबी- 16डी कंपनी एवं बेलहर थाना की पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली है। संयुक्त सर्च ऑपरेशन बेलहर थाना क्षेत्र के सुदूर सीमावर्ती नक्सल प्रभावित बगधसवा जंगल में चलाया गया, जहां से भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए प्रतिबंधित सामान मिले हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना मिली थी कि बेलहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित बगधसवा जंगल में नक्सली संगठनों से संबंधित प्रतिबंधित सामान भारी मात्रा में छिपाकर रखे गए हैं।
एसपी के निर्देश पर एसएसबी- 16डी कंपनी एवं बेलहर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान शुक्रवार को चलाया गया।
सर्च अभियान के दौरान नक्सली संगठन के पावर जेल एक्सप्लोसिव रॉड 25mm- 28 पीस, वैसलीन- 24 पीस, सिंथेटिक गन- 8 पीस, पैंट- दो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सहायता कोष की 8 पर्चियां, भागलपुर प्रमंडल निर्माण जोनल कमेटी का लेटर पैड- दो पीस, दो राइफल कैरियर, एक नक्सली बैनर तथा तीन बाल्टी बरामद किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये सामान छिपाकर रखे गए थे। क्षेत्र में नक्सलियों के भी मौजूद होने की सूचना थी, लेकिन सर्च ऑपरेशन से पहले वे निकल लिए थे। ज्ञात हो कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में अवैध शराब एवं शराब बनाने के ठिकाने बरामद एवं ध्वस्त किए गए थे। एक समय में बघधसवा जंगल नक्सलियों का प्रमुख केंद्र हुआ करता था, जहां से उनका कंट्रोल यूनिट भी चलाया जाता था।