बांका (बिहार) : जी हां यह एक कलंक कथा ही तो है! वह भी रक्तरंजित! नैतिकता और मां-बेटे के पवित्र रिश्ते पर भारी पड़े एक कामांध बेटे के हवस की कथा। दरिंदगी की हद पार कर जाने वाले उस हत्यारे पुत्र की कथा, जिसने अपने एक अवैध रिश्ते का विरोध करने वाली अपनी ही मां की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
बांका जिला अंतर्गत बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलूटीकर गांव का जर्रा जर्रा आज उस वक्त सन्न रह गया, जब वहां की फ़िज़ा में रिश्ते को शर्मसार करने वाले एक हत्यारे पुत्र की चर्चा गूंजी। आज शनिवार को सुबह होते ही गांव में यह खबर दावानल की अग्नि की तरह फैल गई कि गांव की पारो देवी की गला दबाकर उसके ही बेटे ने हत्या कर दी है।
खबर सुन पारो देवी के घर पर गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई घटना की जानकारी लेने का प्रयास कर रहा था। घटना की सूचना पुलिस को भी मिली। पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव भी मातहत अधिकारियों व सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे और हत्यारे की तलाश शुरू हो गई।
प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानकर पुलिस ने मृत महिला पारो देवी के इकलौते पुत्र बजरंगी कुमार को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। आरंभिक पूछताछ में बजरंगी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसका अपने फुफेरे भाई की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी भी करना चाहता था। लेकिन उसकी मां इसका लगातार विरोध कर रही थी।
उसने पुलिस को बताया कि कई बार इस मुद्दे पर उसकी शिकायत लेकर मां पारो देवी थाना भी गई। कल रात एक बार फिर उसकी मां ने उसे इस बारे में समझाने की कोशिश की तो उसने इस विरोध से सदा के लिए छुटकारा पा लेने की योजना बनाई। उसने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार इस हत्या के आरोप में बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी मृत महिला के एक रिश्तेदार द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।