अपराधबांका

बांका में प्रेम को लगे पंख, उड़ने लगे हैं प्रेमी जोड़े, ताबड़तोड़ थानों में पहुंच रहे मामले

Get Latest Update on Whatsapp

ब्यूरो रिपोर्ट : बांका जिले में इन दिनों प्रेम को पंख लग गए हैं। वैसे ये प्रेम नैसर्गिक नहीं बल्कि दूसरी तरह के हैं। प्रेम के इन मामलों में ज्यादातर युवाओं की भागीदारी है। हालांकि कई बार नाबालिग किशोर- किशोरियों, तो कई बार बाल- बच्चेदार बुजुर्गों की भी प्रेम कहानी उजागर हो रही है। कई बार ऐसा भी हो रहा है जब शिक्षक और शिष्या के प्रेम प्रसंग सामने आ रहे हैं। ऐसे ज्यादातर मामलों की रिपोर्ट अपहरण के रूप में थाना तक पहुंच रही है। पुलिस भी ऐसे मामलों की हकीकत समझती है, लेकिन दर्ज होते हैं मामले तो अनुसंधान भी करना पड़ता है!

सांकेतिक तस्वीर

बांका जिले के विभिन्न थानों में प्रेम प्रसंग के मामले इधर कुछ ज्यादा ही दर्ज हो रहे हैं। आमतौर पर ऐसे मामले शादी के लिए किए गए लड़की के अपहरण के रूप में दर्ज कराए जाते हैं। लड़की के परिवार वाले ही ज्यादातर मामलों में आगे आते हैं। पुलिस कार्रवाई करती है। लड़की और लड़के बरामद होते हैं। ज्यादातर मामलों में लड़कियों की स्वीकारोक्ति स्वयं लड़के से प्रेम कर उसके साथ जाने की होती है। कुछ कागजी और कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है। फिर सब कुछ विधि सम्मत रहा तो बाद में प्रेमी और प्रेमिका को पति-पत्नी के रूप में मान्यता भी मिल जाती है।

बात पूरे सीजन की छोड़ दीजिए, सिर्फ हाल के तीन-चार दिनों के भीतर बांका जिले में ऐसे आधे दर्जन मामले सामने आए हैं, जिनमें प्रेम प्रसंग की बातें सामने आई हैं। हालांकि इन मामलों में लड़की का अपहरण किए जाने की आपराधिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है। लेकिन स्वयं पुलिस भी दबी जुबान से स्वीकार करती है कि ऐसे ज्यादातर मामले प्रेम प्रसंग के हैं। और यदि प्रेमी युगल बालिग हों और उनके बीच आपसी सहमति हो, तो पुलिस इनमें क्या कर सकती है!

प्रेम प्रसंग के ताजा मामलों में बांका, बाराहाट तथा रजौन के मामले इन दिनों चर्चा में है। रजौन प्रखंड के एक गांव में जहां एक ट्यूशन टीचर पर ही उसकी नाबालिग छात्रा को शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला थाना तक पहुंचा है, तो वहीं बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल का मामला गुरुवार को दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामे का सबब बना रहा। इस मामले में दोनों की प्रेम कहानी 2 वर्षों से बतायी गयी है। बताया गया कि उन्होंने चुपके से शादी भी कर ली है।

अब ड्रामा इस बात को लेकर होने लगा कि युवक के परिवार वाले युवती और युवक की कथित पत्नी को अपने घर में रखने को राजी नहीं हो रहे थे। जबकि अपने परिजनों के साथ प्रेमी के घर पहुंची युवती घर में प्रवेश की मांग पर अड़ी रही। इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक के पिता ने इस मसले पर विचार करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। पुलिस का कहना है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इधर बांका थाना क्षेत्र के एक गांव से कथित रूप से शादी की नीयत से एक युवती को अगवा कर लिए जाने का मामला पुलिस के समक्ष आया है। इस मामले में युवती के माता-पिता ने आरोप किया है कि घर में किसी को बताए बिना युवती चुपके से रात में ही निकल गई। सुबह उसका कमरा खुला देखा तो आशंका हुई। युवती के माता-पिता ने इसी थाना क्षेत्र के एकसिंघा गांव निवासी एक युवक पर बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से उसे अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इस मामले का एक खास पहलू यह है कि इस युवक और युवती की एक दूसरे के साथ की तस्वीर भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल होती रही। उधर एक और मामला बाराहाट थाना क्षेत्र का ही है, जहां साल भर पूर्व कथित रूप से शादी के लिए अगवा एक युवती गुरुवार को बांका से बरामद की गई। हालांकि इस मामले में युवती की मां ने जब उसके अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तब उसके नाबालिग होने की बात कही गई थी। इस मामले में आरोपी हालांकि अब तक गिरफ्त से बाहर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button