बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : बांका जिले में सीएसपी संचालकों का कारोबार अपराधियों के निशाने पर है। बदमाश उनके रुपए लगातार लूट रहे हैं। लूटपाट की इन घटनाओं को अपराधियों द्वारा दिन के उजाले में सरेआम अंजाम दिया जा रहा है। इक्के दुक्के मामलों को छोड़ इस प्रकार की लूट के ज्यादातर मामलों में पुलिस अब तक कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है, जिससे सीएसपी संचालक और उनके कारोबार से जुड़े लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अभी कुछ ही रोज पूर्व अमरपुर के महादेवपुर निवासी युवक के बाइक की डिक्की से अमरपुर में सरे बाजार उचक्कों ने 40 हजार रुपैये निकाल लिए थे। इस मामले का रहस्योद्घाटन अभी हुआ भी नहीं था कि एक बार फिर कौशलपुर गांव निवासी चंदन चौधरी से अमरपुर ऑटो स्टैंड के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने 4.40 लाख रुपए से भरा उनका बैग लूट लिया।
इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराते हुए चंदन चौधरी ने कहा कि उनका भाई पवन चौधरी रानीकिता में ग्राहक सेवा केंद्र यानी सीएसपी का संचालन करता है। चार लाख रुपये उसके खाते से तथा अपने खाते से 40 हजार रुपये भारतीय स्टेट बैंक अमरपुर शाखा से निकालकर वह बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जब वह ऑटो स्टैंड के पास पहुंचे तो पीछा करते हुए बाइक सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और रुपयों से भरा उनका बैग छीन लिया।