बांका लाइव ब्यूरो : बांका में कोरोना के फिर नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 2 मामले रजौन प्रखंड अंतर्गत पुनसिया के हैं जबकि 2 मामले बांका के। इन चार नए मामलों के साथ जिले में कोरोना के अब तक पॉजिटिव पाए गए केस की संख्या बढ़कर 236 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जिले में दो और नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई। ये दोनों नए मामले बांका के हैं। बांका शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं।
इनमें गांधी चौक और करहरिया सहित सीमावर्ती मोहल्ले देवदा एवं विदायडीह में भी कोरोना के अनेक पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। पड़ोस के जगाय गांव में भी कोरोना के कई केस दर्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के दावे के मुताबिक जिले में कोरोना के 197 केस कब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 36 केस अब भी एक्टिव हैं बांका जिले के एक्टिव कोरोना मरीजों को सदर प्रखंड अंतर्गत लकड़ी कोला में इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ज्ञात हो कि बांका जिले से संबंधित तीन मामलों की पहचान और उनका इलाज बाँका जिले से बाहर किया गया था