बांका लाइव ब्यूरो : बांका में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि यह बात भी सच है कि विपुल आबादी एवं बड़ी तादाद में प्रवासियों के आमद की स्थिति के अनुरूप जिले में सैंपल संग्रहण एवं जांच नहीं हो पा रही है। बावजूद बांका जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर अब 232 तक पहुंच चुका है।

शनिवार को बांका जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। ये दोनों मामले बांका सदर प्रखंड अंतर्गत तेलिया गांव के हैं। दोनों संक्रमितों में एक 25 वर्षीय महिला और 10 वर्ष का एक लड़का शामिल है। इससे पहले गुरुवार एवं बुधवार को भी यहां कोरोना संक्रमण का एक एक मामला सामने आया। इनमें से एक मामला बौंसी का था जबकि दूसरा मामला बांका नगर क्षेत्र के देवदा मोहल्ले का।
बांका सदर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की सैंपल जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई गई है। इस मशीन में सैंपल के जांच भी हो रहे हैं, जैसा कि स्वास्थ्य विभाग का आधिकारिक दावा है। दावा यह भी है कि इस मशीन से अच्छी खासी संख्या में रोज सैंपल जांच किए जा रहे हैं। ट्रूनेट मशीन में जांच को लेकर तकनीकी पहलू यह है कि इसमें रिपोर्ट नेगेटिव आने पर संदिग्ध को कोरोना फ्री मान लिया जाता है। लेकिन पॉजिटिव आने पर गहन के लिए सैंपल आर एम आर आई पटना भेजे जाते हैं।
इस बीच अच्छी खबर यह है कि बांका जिले में अब तक 172 कोरोना संक्रमित ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। इनमें ज्यादातर मामले प्रवासी श्रमिकों के थे। आरंभिक दौर में प्रवासी श्रमिकों की वजह से ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ी। हालांकि अब हाई रिस्क क्लोज कांटेक्ट की वजह से भी संक्रमण के दूसरे मामले सामने आ रहे हैं। जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 47 केस एक्टिव हैं। तीन अन्य मामले बांका जिले से संबंधित तो हैं, लेकिन उनमें कोरोना संक्रमण की पहचान और उनका इलाज जिले के बाहर ही हुआ था।