बांका लाइव न्यूज़ / बेलहर : बांका जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर बांका- बेलहर मुख्य मार्ग में खड़ौदा सिमरिया के पास एक भीषण बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर क्षेत्र का बताया गया है जो बांका जिला अंतर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के खड़ौदा मुसहरी गांव स्थित अपने ससुराल आया था।
जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांका- बेलहर रोड में सिमरिया खड़ौदा के समीप शुक्रवार की रात यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मृतक के परिवार जनों को भी दी गई, जिसके बाद मृतक के परिवार वाले बेलहर पहुंचे।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि उक्त युवक एक बाइक से अपने किसी साथी के साथ कहीं जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हुआ। मृतक की बाइक उसकी लाश के आसपास ही बरामद की गई। लेकिन बताते हैं कि जो युवक बाइक चला रहा था, उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है।
बताया गया कि जिस युवक की हादसे में मौत हुई, वह बाइक पर पीछे बैठा था। घटना को कुछ लोग संदेह की दृष्टि से भी देख रहे हैं। मृत युवक के शरीर पर बहुत ज्यादा जख्म नहीं बताए गए हैं, जिससे लोगों को उसकी मौत की वजह को लेकर संदेह हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अनुसंधान में मिले तथ्यों के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है, ऐसा पुलिस का भी मानना है।