बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : मंगलवार की सुबह बांका में एक बड़े अमंगल के साथ हुई। एक भीषण हादसे में बालू लदे ट्रक से कुचलकर दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि इसी बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना बांका सदर थाना क्षेत्र में बांका- कटोरिया रोड पर जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर डाड़ा मोड़ पर हुई।
जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोग बांका सदर थाना क्षेत्र के ही केमासार दुधारी गांव के रहने वाले बताए गए हैं। मृतकों में सुरेश राय और प्रमोद राय शामिल हैं। जबकि सुरेश राय की पत्नी सत्यभामा देवी जो इसी बाइक पर सवार थी, गंभीर रूप से घायल है। उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बताया गया कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। बाइक पर सवार तीनों लोग कटोरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार मृतकों के एक रिश्तेदार के यहां सर्पदंश की घटना हुई थी, जिस सिलसिले में ये लोग वहां जा रहे थे।
तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। जब वे बांका से कटोरिया रोड में जाने वाली सड़क पर डाड़ा मोड़ के पास से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक बालू लदे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक भी बचते बचाते खेत में लुढ़क गयी। बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गए और घसीटते हुए ट्रक के साथ काफी दूर तक चले गए, जिसमें सुरेश राय और प्रमोद राय की बुरी तरह कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में मृतक सुरेश राय की पत्नी सत्यभामा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। ट्रक को जप्त कर लिया गया है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। माहौल पूरा गमगीन है। जिले की सड़कों पर बालू लदे मालवाहक वाहनों खासकर ट्रक और ट्रैक्टर से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में भारी वृद्धि से लोगों की जान माल खतरे में है, इस बात को लेकर लोगों में असंतोष व्याप्त है।