बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। यहां के लोग भले ही लापरवाही बरतने पर आमादा हों, लेकिन कोरोना अपनी रफ्तार कम नहीं कर रहा। जिले में 6 नए मरीज मिलने के बाद यहां कोरोना संकट की गंभी होती जा रही स्थिति एक बार फिर से रेखांकित हुई है।
बांका में बुधवार को कोरोना के दो और संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक स्रोत के मुताबिक बुधवार को जिले में सामने आए कोरोना के 2 मरीजों में से एक बांका शहर के करहरिया मोहल्ले का 29 वर्षीय युवक है। जबकि दूसरी संक्रमित मरीज अमरपुर की 29 वर्षीय एक महिला है।
इससे एक दिन पूर्व मंगलवार को भी बांका में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई। इनमें से 2 बांका सदर प्रखंड के हैं। जबकि 2 अन्य मरीज रजौन प्रखंड के हैं। बांका सदर के दोनों मरीज क्रमशः 30 वर्षीय पुरुष भदरार तथा 17 वर्षीय नवयुवक ककवारा गांव के हैं, जबकि 24 तथा 45 वर्ष के दो पुरुष रजौन में बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए।
ऐसे में सहज कल्पना की जा सकती है कि जिले में किस तरह कोरोनावायरस का संक्रमण जारी है। हालांकि फिर भी लोगों की इस ओर से बरती जा रही लापरवाही चिंताजनक है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बेशक बड़ी संख्या में इस जिले के कोरोनावायरस संक्रमित जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वापस घर लौट चुके हैं। लेकिन यह भी एक तल्ख सच्चाई है कि बांका के आइसोलेशन सेंटर में अब भी कोरोना संक्रमण के 23 मामले एक्टिव हैं और स्वास्थ्य लाभ की प्रतीक्षा कर रहे हैं।