बांका लाइव ब्यूरो / बेलहर : बिहार के बांका जिले में वज्रपात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले के अलग-अलग हिस्सों से लगभग रोज वज्रपात की घटनाओं में किसी न किसी के मारे जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक और खबर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। घटना के वक्त किसान अपने खेतों में रोपनी के सिलसिले में काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के कैराजोर गांव में यह घटना हुई। बताया गया कि 50 वर्षीय किसान अपने खेतों में धान की रोपाई के लिए काम कर रहे थे। कुछ ही दूर उनकी पत्नी एवं बच्चे भी खेतों में काम कर रहे थे। सोमवार की शाम एकाएक आसमान में बादल घिर गया। फिर बारिश होने लगी। इसी दौरान वज्रपात का भी सिलसिला शुरू हो गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक किसान वकील यादव खेतों में मेड़ की मरम्मत कर रहे थे। जबकि कुछ दूर पर उनकी पत्नी एवं बच्चे रोपनी का काम आरंभ कर चुके थे। इसी दौरान बारिश के साथ साथ वहां वज्रपात हो गया जिसकी चपेट में आने से वकील यादव की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों के साथ साथ खेतों में आसपास काम कर रहे लोगों में भी कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।