बांका लाइव ब्यूरो : भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग झारखंड से होने वाली शराब तस्करी का सुरक्षित कोरिडोर बना हुआ है। झारखंड से बिहार में होने वाली शराब तस्करी का एक बड़ा हिस्सा बांका जिले से होकर गुजरता है और बांका जिले में भी तस्करी के शराब की सर्वाधिक पासिंग आउट भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग से होकर होती है।
यही वजह है कि शराब बरामदगी या तस्करों पर कार्रवाई की सर्वाधिक घटना इसी रोड के विभिन्न थानों या चेक नाका पर होती रही है। झारखंड से बांका जिले के रास्ते बिहार में प्रवेश के साथ ही बौंसी थाना पड़ता है। तत्पश्चात बाराहाट और रजौन थाने को पार कर तस्कर भागलपुर जिले में पहुंचते हैं, या फिर मुंगेर की ओर जाने वाले तस्कर बांका सदर थाना, अमरपुर, शंभूगंज आदि को क्रॉस कर ही निकल पाते हैं।
कहा जाता है कि शराब तस्करी को लेकर ज्यादातर मामले में थाना स्तर पर मैनेजमेंट की संस्कृति कायम हो चुकी है। लेकिन जब कभी इस संस्कृति से इतर मामले सामने आते हैं तब उनकी धरपकड़ होती है और शराब तस्करी का भंडाफोड़ होता है। ऐसे ही एक मामले में आज बौंसी थाना क्षेत्र में 56 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम बहादुर मंडल है और वह झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव का निवासी है। उसे 56 बोतल विदेशी शराब के साथ आज बौंसी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। शराब की यह खेप लेकर वहां भागलपुर जा रहा था। उसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार इसी वर्ष 10 मार्च को भी उसे शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब उसके पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद किए गए थे। आज की कार्रवाई प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार एवं एएसआई रणधीर कुमार ने की।





