बांका : संक्रामक बीमारी कोरोना के प्रकोप से उत्पन्न महा संकट की स्थिति में भी कुछ लोग अपनी करनी से बाज नहीं आ रहे। आपदा को अवसर की तरह लेकर लाभ कमाने वाले तत्वों की सक्रियता से सिर्फ आम लोग ही नहीं, पुलिस और प्रशासन का महकमा भी हतप्रभ है। आपदा को अवसर में बदलने वाले ऐसे ही कुछ तत्वों के खिलाफ बांका शहर के अलीगंज मोहल्ले में कार्रवाई की गई है जो यहां चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस कार्रवाई में बांका सदर थाना एवं एंटी लीकर टीम ने 34 बोतल अवैध विदेशी शराब एवं 5 बोतल बियर की बरामद की है। पुलिस दस्ते ने मौका ए वारदात से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। कहा गया कि ये मोटरसाइकिल उन ग्राहकों के हैं, जो शराब खरीदने आए थे और पुलिस दस्ते को देखने के बाद भाग खड़े हुए।
बांका थाना अध्यक्ष के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एंटी लीकर टीम एवं बांका थाना के सुरक्षा दस्ते ने बांका शहर के अलीगंज स्थित बाबूलाल यादव एवं मुकेश यादव के घरों तथा आसपास की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 34 बोतल अवैध विदेशी शराब एवं 5 बीयर की बोतलें बरामद की गईं। उनके घरों के पास तीन मोटरसाइकिल भी लगे थे। ये मोटरसाइकिल उन ग्राहकों के थे जो चोरी छुपे उनके यहां से शराब खरीदने आए थे। पुलिस की मौजूदगी देख कर ग्राहक फरार हो गए। पुलिस ने उन मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है। इस कार्रवाई के दौरान बाबूलाल यादव एवं मुकेश यादव किसी तरह बच निकले। पुलिस के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी शहर के अलीगंज मोहल्ले से ही छापामारी कर एंटी लिकर टीम एवं बांका थाना के सुरक्षा दस्ते ने अवैध शराब बरामद किया था जबकि बांका शहर के पुरानी बस स्टैंड के समीप दी किराने की एक दुकान में छापामारी के दौरान वहां अवैध रूप से बेची जा रही शराब की बोतलें बरामद की गई थी उक्त दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया था