बांकाबिहार

बांका सहित कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण झंझावात के दिए संकेत

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव / पटना डेस्क : बिहार के सभी जिलों में अभी मानसून जोरों पर है l वैसे भी इस वर्ष मानसून ने बिहार में समय से पूर्व ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी है l तेज तूफान और बारिश के कारण सूबे के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए हैं l अब बिहार के मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले 1 जुलाई को बांका सहित बिहार के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है l मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में 1 तारीख को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई है l

ऐसे में लोगों को संभल कर रहने की आवश्यकता है l मौसम विज्ञान केंद्र ने अपनी चेतावनी में कहा है की 1 जुलाई को तेज हवाओं और बारिश के कारण झंझावात की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है l इसलिए यह जरूरी है की लोग अपने जरूरी और आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था करके अपने घरों में सुरक्षित रहें l बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की कई सारी घंटनाएँ हुई हैं l

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले : मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किये गए ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में बांका के आलावा शामिल जिले हैं – भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया।

पिछले 24 घंटों में बांका में कई जगहों पर बूंदा बंदी के अलावा भागलपुर और पूर्णिया में भी बूंदाबांदी हुई है । तेज बारिश और वज्रपात के कारण सूबे भर में बड़ी मात्रा में जान माल का नुकसान हुआ है l राज्य में सबसे ज्यादा बारिश होने वाले जगहों की बात करें तो बिहार के कोदवानपुर में 130 मिमी, बसुआ और सोलीघाट में 110 मिमी, बिहारशरीफ, जाले और कमतौल में 80 मिमी बारिश, सुपौल में 60.4, मधुबनी में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सूबे में मानसून अपने चरम पर है । पूरे सूबे में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव है। कई जगहों पर संवहनीय बादल बन रहे हैं। जिसके कारण ऐसी स्थिति बानी हुई है की अगर शहर के एक हिस्से में बारिश और वज्रपात होती है तो दूसरे हिस्से में उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button