बांका लाइव : पिछले 6 दिनों से लापता लखीसराय की विवाहिता महिला को बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। महिला लखीसराय के बभनगामा के निवासी मुकेश कुमार उर्फ लाला की पत्नी है जो 6 दिन पूर्व अपने घर से किसी कार्यवश निकली थी, मगर फिर वापस घर नहीं लौटी। लाला ने अपनी पत्नी के इस प्रकार से गुम हो जाने पर उसके अपहरण या हत्या हो जाने आशंका जताते हुए थाने में गुहार लगाई थी।
जिसके बाद पुलिस तफ़्तीश में जुट गई और 6 दिनों के बाद बभनगामा निवासी मनोज कुमार की पत्नी सरिता देवी को बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने महिला के मोबाइल लोकेशन की मदद से उसका पता लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरिता देवी को पुलिस ने बरामद करने के बाद कोर्ट में पेश किया , जहां उसका 164 के तहत बयान लेने के बाद उसके पति को सौंप दिया गया।
मुकेश कुमार ने 30 जून को लखीसराय के अमहरा थाने में पत्नी की गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। सरिता देवी के यूं अचानक घर से चले जाने की वजह पत्नी-पत्नी के बीच आपसी रिश्ते का विवाद भी बताया जा रहा है।