बांका लाइव ब्यूरो / कटोरिया : बिहार के बांका जिले में बालू का अवैध कारोबार एक बार फिर एक शख्स की जान का ग्राहक बना। इस बार बालू लदे एक ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की जान चली गई। घटना बिहार के बांका जिला अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र की है। हादसे में मृत महिला की उम्र करीब 74 वर्ष बताई गई है जो थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की रहने वाली थी। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया बताया गया है।
हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतका का नाम शनचरिया देवी बताया गया है जो स्वर्गीय नंदकिशोर यादव की पत्नी थी। बताया गया कि वह महिला शौच के लिए गांव के समीप अम्हारा स्थित नदी के घाट की ओर जा रही थी। इसी दौरान घाट से बालू लोड कर तेज रफ्तार में निकल रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में वह आ गई जिसके पहिये के नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अम्हारा गांव के समीप पुल के नजदीक हुई।
इस घटना की खबर तेजी से गांव में फैली। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हो हंगामा करने लगे। इस बीच सूचना पाकर थानाध्यक्ष देवेंद्र राय तथा अवर निरीक्षक पवन कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हालांकि इससे पहले ही ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो चुका था। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा। इस मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस के मुताबिक दर्ज रिपोर्ट में हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर में बालू लोड होने की बात नहीं कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैक्टर खाली बताया गया है।
(कटोरिया से रितेश सिंह की रिपोर्ट)