बिहारस्वास्थ्य

बिहार : खतरनाक दौर में पहुंच चुका है कोरोना संक्रमण का विस्तार, जानिए क्या है ताजा स्थिति

Get Latest Update on Whatsapp

स्टेट डेस्क (Banka Live) : बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 724 तक पहुंच चुकी है। यह ताजा आंकड़ा है। सिर्फ आज (11 मई) दोपहर बाद तक बिहार में कोरोना संक्रमण के 28 नए केस सामने आ चुके हैं। हालांकि संतोषजनक यह है कि राज्य में इस बीमारी को मात देकर 367 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।


राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक आज बिहार में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले अब तक सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा दोपहर बाद तक का है। इन आंकड़ों के मुताबिक आज पटना से 11, नवादा से 2, भागलपुर से 2, गोपालगंज से 2, खगड़िया से 5, बेगूसराय से 4 एवं बांका जिले से 2 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।


खास बात यह है कि पटना में आज दोपहर बाद तक जो 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, उनमें से 8 बीएमपी 14 खाजपुरा के जवान शामिल हैं। इधर भागलपुर में आज फिर से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद भागलपुर और आसपास के जिलों में लोग सकते में हैं। कल 10 मई को भी भागलपुर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।


बिहार में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण में काफी तेजी आई है। एक दिन पूर्व 10 मई को भी राज्य में कोरोना के 67 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। विभिन्न जिलों में हजारों की संख्या में हो रही प्रवासी श्रमिकों की वापसी को इन नई स्थितियों के लिए एक बड़ी वजह मानी जा रही है। बांका जिले में ही जो आज दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, उनमें दोनों ही संक्रमित हाल ही में मुंबई और हैदराबाद से आए थे।


इधर, भागलपुर और मुंगेर के साथ-साथ झारखंड के देवघर, दुमका और गोड्डा में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से बांका जिले में भी हड़कंप की स्थिति है। इन सबके बीच लॉक डाउन और फिजिकल डिस्टेंसिंग के मामले में इधर भारी शिथिलता आई है। ऐसे में इस गंभीर और खतरनाक वायरल बीमारी को लेकर संवेदनशील तबका बेहद चिंतित है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button