बांका लाइव / स्टेट डेस्क : सड़क पर होने वाले हादसे और उन हादसों के कारण होने वाली क्षति रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बड़ी और भयावह खबर पूर्णियां से है जहाँ टैंकलॉरी और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो जाने से बड़ा हादसा हो गया है। पूर्णिया के किशनपुर-पूर्णिया फोरलेन वाली सड़क पर बायसी थानक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चरैया के नजदीक रविवार को तेल से भरी टैंकलॉरी और ट्रक में घमासान भिड़ंत हो गयी। दोनों बड़े वाहनों के बीच की भिड़ंत इतना तीव्र थी की दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग गयी। जिससे दोनों वाहनों के चालक समेत उस भयानक आग में जलकर तीन लोगों की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौका-ए -वारदात पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार चरैया के नजदीक काफी दिनों से दिघी पुल ध्वस्त हो गया है। जिसकारण वहां पर वन-वे की सड़क हो गयी है। इसी दौरान एक टैंकलॉरी जो पूर्णिया से ढालकोला की तरफ जा रही थी उस टैंकलॉरी के ड्राइवर को सड़क को लेकर कुछ भ्रम हुआ और वह अपनी लॉरी को पीछे करने लगा। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कबाड़ी ट्रक ने तेल की टैंकलॉरी को जोरदार टक्कर मार दी। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां अचानक ही आग की लपटों में समा गयी।
गाड़ियों में लगी आग इतनी तीव्र थी की दोनों गाड़ियों में बैठे चालक समेत तीन लोग उसी में जलकर खाक हो गए। हालाँकि दोनों गाड़ियों के सह-चालक अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इस अचानक हुए बड़े सड़क हादसे के तुरंत बाद ही आस-पास के लोगों की भीड़ घटना-स्थल पर जमा हो गई। मगर आग की लपटें इतनी तीव्र थी की वो लोग चाहकर भी गाड़ी में सवार तीन लोगों की जान नहीं बचा सके। जबतक अग्निशामक घटना-स्थल पर पहुंची तब-तक देर हो चुकी थी।
तीन लोगों में से दो लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। गाड़ियों की टक्कर से उठी आग इतनी तीव्र थी की मरने वाले लोगों का शरीर इतनी बुरी तरह से जल चुका है की उनकी पुलिस अबतक पहचान भी नहीं कर पाई है। इस आग की लपेट में आने से उस सड़क पर मौजूद आसपास की दर्जन भर दुकानें भी जलकर राख हो गयी है।