बांका लाइव ब्यूरो : बांका की प्रसिद्ध है दंत चिकित्सक डॉ पुष्पम प्रियदर्शिनी ने कहा कि बेहतर देखभाल से ही दांत की आयु लंबी हो सकती है। स्वस्थ दांत एक स्वस्थ मनुष्य जीवन की पहली शर्त है। इसलिए जरूरी है कि आप शुरू से ही अपने दांतों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। कोई भी परेशानी होने पर सर्वप्रथम किसी क्वालिफाइड दंत चिकित्सक से मिलें और जरूरी उपचार करें।
बांका सदर प्रखंड के अंतर्गत समुखिया मोड़ कॉलेज में रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में उन्होंने ये बातें कहीं। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ पुष्पम प्रियदर्शिनी एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर अंकित मिश्रा ने तकरीबन 100 से ज्यादा मरीजों की निशुल्क जांच की एवं उन्हें चिकित्सा परामर्श दिए। शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी गईं।
चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच के दौरान जो प्रमुख बात सामने आई, वह यह कि ज्यादातर लोग किसी न किसी तरह की दंत परेशानियों से पीड़ित हैं। पानी में फ्लोराइड की अधिकता इसकी खास वजह बताई गई। अनेक लोगों की दांतों में तंबाकू, गुटखा एवं पान मसाला आदि के सेवन से भी परेशानियां आई हुई दिखीं। युवाओं के मुकाबले अधिक उम्र के लोग दांतों की परेशानियों से ज्यादा ग्रस्त दिखे। डॉ पुष्पम ने इस अवसर पर लोगों को अपने दांतों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी।