बांका / भागलपुर (ब्यूरो रिपोर्ट) : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर बांका जिले के सुप्रसिद्ध धनकुंड नाथ धाम में गंगाजल चढ़ाने पैदल आ रहे चार किशोर कांवरियों को एक अनियंत्रित कार ने पीछे से रौंद दिया। इस हादसे में चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को फौरन भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि इनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों की भीड़ ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार इस हादसे के शिकार चारों किशोर भागलपुर जिला अंतर्गत गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के रहने वाले थे। सभी सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर धनकुंड नाथ धाम में पैदल यात्रा कर जल चढ़ाने के संकल्प के साथ भागलपुर गंगा स्नान करने के लिए गए थे। गंगा स्नान करने के बाद जल लेकर वे पैदल यात्रा करते हुए धनकुंड नाथ धाम आ रहे थे, जहां उन्हें बाबा का जलाभिषेक करना था।
बताया गया कि रास्ते में भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर- जिच्छो ग्रामीण सड़क पर पावर ग्रिड के समीप पैदल यात्रा कर धनकुंड नाथ धाम आ रहे इन चारों किशोरों को पीछे से आती एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इसके बाद जैसे घटनास्थल पर कोहराम मच गया। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और इसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
इधर कार से बुरी तरह कुचल जाने से चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। लेकिन पुलिस ने बताया कि इनमें से एक किशोर की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामचंद्रपुर गांव निवासी पप्पू यादव के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है।
लोदीपुर के पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ साह के अनुसार अन्य घायल भी रामचंद्रपुर गांव के ही हैं। इनमें रामचंद्रपुर गांव निवासी बबलू ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, निरंजन यादव का 12 वर्षीय पुत्र गोकर्ण कुमार और विपिन यादव का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल है, जिन्हें गंभीर हालत में भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन बताते हैं कि इन घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से पटना रेफर कर दिया गया है। इधर पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को जप्त कर लिया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।