बांका लाइव डेस्क : विपक्षी भाजपा के भारी हंगामे के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे सरकार ने आज बहुमत हासिल कर लिया है। उद्धव ठाकरे सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने मतदान किया। शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी के विधायक हंगामा करते हुए सदन से बाहर चले गए।
महाराष्ट्र विकास आघाडी की सरकार के पक्ष में जिन 169 विधायकों ने मतदान किया, उनमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 54, तथा कांग्रेस के 44 विधायकों के अलावा समाजवादी पार्टी के 2, स्वाभिमानी शेतकरी के 1, बहुजन विकास आघाडी के 3 एवं 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।
शक्ति परीक्षण में ए आई एम आई एम के 2, सीपीएम के एक और एमएनएस के एक विधायक तटस्थ रहे एवं उन्होंने किसी के पक्ष या विपक्ष में मतदान नहीं किया। बहुमत सिद्ध करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि सदन में वैचारिक मतभेद को गलत तरीके से रखा गया और यह महाराष्ट्र की परंपरा बिल्कुल नहीं रही है।
इससे पहले आज विश्वास मत के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सदन के अंदर हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा का यह सदन नियमों के खिलाफ बुलाया गया है। अचानक सदन बुलाना सही नहीं है और इसकी शुरुआत भी वंदेमातरम से नहीं हुई। इस दौरान बीजेपी सदस्य सदन में जमकर नारेबाजी करते रहे।
सदन में कांग्रेस नेता अशोक चौहान ने सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव रखा जबकि महाराष्ट्र विकास आघाडी की ओर से प्रस्ताव का समर्थन किया गया। प्रोटेम स्पीकर ने इस अवसर पर कहा कि जो सदस्य प्रस्ताव के समर्थन में हैं वह ‘हां’ कहें और जो विरोध में हैं वे ‘नहीं’ कहें। उनके ऐसा कहते ही बीजेपी के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गए।
बीजेपी विधायकों ने कहा कि विधानसभा में गलत प्रक्रिया अपनाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति ही गलत तरीके से की गई है। इन सबके बावजूद सदन में विधायकों की वोटिंग करवाई गई। इनमें 169 विधायकों ने सरकार के पक्ष में विश्वास व्यक्त करते हुए अपना मतदान किया।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं और इस में बहुमत के लिए 145 विधायकों के समर्थन की ही जरूरत थी। महा विकास आघाडी ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 166 विधायकों के समर्थन वाला पत्र राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को सौंपा था। आपको याद होगा कि कुछ रोज पूर्व एक होटल में पत्रकारों के समक्ष महा विकास अघाड़ी के समर्थन में विधायकों की जो परेड कराई गई थी उनमें 162 विधायकों के होने की बात कही गई थी। लेकिन आज 162 और 166 के आंकड़े को पार करते हुए सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने अपना विश्वास और समर्थन व्यक्त किया।