कटोरिया (बांका लाइव ब्यूरो) : कहते हैं अनहोनी दस्तक देकर नहीं आती, और यह भी कि होनी को कौन टाल सकता है! ऐसी ही कुछ विडंबना बांका जिला अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में हुई जिसने एक घर में जारी शादी विवाह के उल्लास को मौत के मातम में बदल कर रख दिया।
खबरों के अनुसार सुईया थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी मित्तन यादव का 25 वर्षीय पुत्र सुनील यादव अपनी मवेशी लेकर खेतों की ओर चराने गया था। वहां से वापसी के दौरान वह किसी तरह एक हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे करंट लगकर वह वहीं गिर पड़ा। सूचना पाकर घर के लोग दौड़े और उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार की है।
विडंबना यह है कि अब सुनील की अंतिम यात्रा के लिए अर्थी उठाने की तैयारी चल रही थी। जबकि कुछ ही देर पूर्व तक सुनील के भाई की बारात निकालने की तैयारी घर में उल्लास पूर्वक चल रही थी। हर लोग उत्साह में थे। तैयारियां अंतिम दौर में थीं, क्योंकि इसी रात शादी के लिए सुनील के भाई की बारात निकलनी थी।
इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। घर में जारी उल्लास का माहौल मातम और कोहराम में बदल गया। लेकिन किया क्या जा सकता था! क्योंकि अनहोनी दस्तक देकर नहीं आती और होनी को कोई टाल नहीं सकता। बहरहाल इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। इस दुखद घटना की इलाके में सर्वत्र चर्चा है।