धार्मिकबांका

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर फूलों से सजा मधुसूदन मंदिर, बही श्रद्धा और भक्ति की धारा

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो (बौंसी) : महान राष्ट्रोद्धारक भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण के अवतरण का महापर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी बांका सहित जिलेभर में पूरी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दो दिनों के इस महापर्व का मंगलवार को पहला दिन है। इसी रात्रि 11:58 से 12:14 तक भगवान श्री कृष्ण के अवतरण का योग है।

फूलों से सजा भगवान मधुसूदन मंदिर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखे हैं। मंगलवार को दिन में हालांकि कोरोना संकट और लॉकडाउन की बंदिशों की वजह से मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन फिर भी दिन भर मंदिरों में चहल-पहल और पूजा-अर्चना का माहौल कायम रहा।

जगह जगह सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भजन कीर्तन का भी आयोजन चल रहा है। मंदिरों को आकर्षक नैसर्गिक तरीके से सजाया गया है। मध्य रात्रि में भगवान के अवतरण योग पर पूजा अनुष्ठान की भी तैयारियां हैं। मंदिरों की सजावट देखने लायक है। लोग भी भक्ति भाव से विभोर अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण के अवतरण की प्रतीक्षा में हैं।

शिवालयों की तरह विष्णु मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों के लिए भी बांका जिला प्रसिद्ध है। बांका जिले में अनेक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी हैं, जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व का आयोजन धूमधाम से होता है। जिले की पौराणिक मंदार नगरी बौंसी स्थित भगवान मधुसूदन के मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर मानो देवलोक उतर आया है।

संपूर्ण मंदिर परिसर फूलों से सजाया गया है, जिनकी खुशबू मंदिर परिसर और आसपास के संपूर्ण वातावरण को सुवासित कर रहा है। दिन में भी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। रात में विशेष अनुष्ठान की तैयारियां की गई हैं। बुधवार को मधुसूदन मंदिर में दही कादो का आयोजन है जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से भीड़ भाड़ पर सरकारी निषेध है जिसका असर आयोजन पर पड़ सकता है।

बांका शहर के श्री लक्ष्मीनारायण पुरानी ठाकुरबाड़ी, शिवाजी चौक स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी, अलीगंज स्थित वासंती लाल ठाकुरबाड़ी, विजयनगर एवं जगतपुर स्थित ठाकुरबाड़ी आदि में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उधर अमरपुर बाजार के प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी में भी जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। रजौन, कटोरिया, बाराहाट, बेलहर एवं चांदन आदि में भी ठाकुरबाड़ियों एवं विष्णु मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button