समाजसेवी और वार्ड पार्षद जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहे खाद्य सामग्री
बांका : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के आदेश को अब 2 सप्ताह से ज्यादा बीत चुके हैं। लॉक डाउन की वजह से समाज का एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है जिसके समक्ष तब रोटी नमक की भी समस्या उठ खड़ी हुई है।
यह समाज का वह तबका है जो दिहाड़ी मजदूरी या स्वरोजगार चलाकर दिहाड़ी आमदनी से अपने घर के चूल्हे चौकी का इंतजाम करता है। इस तबके की आमदनी के सभी स्रोत बंद हैं। उनकी जमा पूंजी भी अब खर्च हो चुकी है। फलस्वरूप उनके लिए खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं।
ऐसे में समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो उनके लिए सोचता है। उनके लिए दाल रोटी का जुगाड़ कर रहा है। बांका शहर के करहरिया मोहल्ला निवासी समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता और उनका परिवार ऐसे लोगों में शुमार है। श्री गुप्ता स्वयं जैसे तैसे विवश और लाचार जरूरतमंदों के लिए भोजन पानी का प्रबंध कर रहे हैं।
अपनी सामर्थ्य और संसाधन के हिसाब से वह उन परिवारों तक खाने पीने का सामान पहुंचा रहे हैं जिनके घरों में चूल्हे नहीं जल रहे। कल चांदन नदी किनारे ठहरे हुए बंजारा समाज के कई परिवारों को भोजन सामग्री मुहैया कराई। यही नहीं, अपने मोहल्ले और आसपास के इलाके में भी उन्होंने ऐसे परिवारों की तलाश की जो जरूरतमंद थे और उन्हें उन्होंने सहायता पहुंचाई।
इधर, इस सामाजिक योगदान में उनके दोनों पुत्र और पुत्रवधू भी पीछे नहीं हैं। उनकी पुत्रवधू बांका नगर के वार्ड 14 की पार्षद हैं। वार्ड पार्षद सुनीता गुप्ता और उनके प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने अपने वार्ड के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को किसी चीज की जरूरत हो तो निसंकोच उन्हें सूचित करें। इस दौरान समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग भी उनके साथ थे।