बांका लाइव ब्यूरो : केंद्र एवं राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन होगा। बांका जिले में विरोध प्रदर्शन की पार्टी के स्तर पर पूरी तैयारी की गई है। विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय में सोमवार को अपराहन 3:00 बजे आयोजित होगा।
पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। ज्ञात हो कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने इस आशय का पत्र 2 दिन पूर्व राज्य के सभी जिला कमेटियों को भेजा था। पत्र में कहा गया है कि डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों, उपभोक्ता सामग्रियों के साथ-साथ आम आवाम की जीवनचर्या में आने वाली जरूरी चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, भारी महंगाई के विरोध में यह आयोजन रखा गया है।
पत्र में यह भी कहा गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन का यह कार्यक्रम तय है। पत्र में राज्य सरकार द्वारा दरोगा एवं एसटीइटी अभ्यर्थियों को कथित रूप से परेशान किए जाने का भी विरोध करते हुए इसे एक बड़े मुद्दे के रूप में लेते हुए विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई है।
इधर पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रफीक आलम एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने जिले के कार्यकर्ताओं से सोमवार को आयोजित होने वाले प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों के हित में कोई काम नहीं कर रही। इसका विरोध करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक कृत संकल्प है।