सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सागोरिका सरकार को खूब मिल रही वाहवाही
बांका लाइव ब्यूरो : उन्नयन बांका और उन्नयन बिहार दरअसल है क्या चीज़ और इससे बांका को कितना लाभ मिल रहा या भविष्य में बिहार को इसका कितना लाभ मिल पायेगा, इस पर चर्चा कभी और, लेकिन उन्नयन बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौंसी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित परिचय एवं प्रशिक्षण शिविर में अतिथियों के स्वागत में आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी बेमिसाल प्रस्तुतियों से बांका की बेटी सगोरिका सरकार खूब धूम मचा रही है। उनकी प्रस्तुतियों की जमकर सराहना हो रही है।
बौंसी में उन्नयन बिहार के प्रशिक्षण शिविर का दो सत्र संपन्न हो चुका है। इन दोनों ही सत्रों के उद्घाटन समारोहों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सागोरिका की प्रस्तुतियों की खूब सराहना हुई है। उनकी सधी हुई प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कोई भी बिना ‘वाह-वाह’ किये नहीं रह सका।
सनातन पौराणिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित ‘महिषासुरमर्दिनि’ एवं ‘शिव तांडव’ जैसी नृत्य शैली की प्रस्तुतियों पर सागोरिका की भाव भंगिमा एवं लय के साथ टाइमिंग ने राज्य भर से आए प्रतिनिधियों पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षुओं को ‘वाह वाह’ करने पर विवश कर दिया।
सागोरिका सरकार बांका जिला मुख्यालय शहर के पुरानी ठाकुरबारी रोड में स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी डॉक्टर राजा सरकार एवं लिपिका सरकार की पुत्री हैं।
अपनी उम्दा प्रस्तुतियों के पीछे की तैयारियों और प्रेरणा को लेकर सागोरिका कहती हैं.. ‘अपनी मां लिपिका सरकार के मार्गदर्शन और उनसे प्रेरित होकर उन्होंने अपनी कला को निरंतर बेहतर करने का प्रयास किया है। उन्हें अपने पिता डॉक्टर राजा सरकार का भी इस प्रयास में आशीर्वाद प्राप्त है।’
वहीं, लिपिका सरकार कहती हैं.. ‘सागोरिका की लगन और सीखने की बेझिझक प्रवृत्ति ने उसकी कला को निखारा है। वह निरंतर अभ्यास करती है। उसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और इस दिशा में वह भी बहुत गंभीर है।’