बांका लाइव ब्यूरो : यदि यह योजना शीघ्र धरातल पर उतरती है तो आसपास का इलाका सुरक्षित होने के साथ-साथ क्षेत्र में चांदन नदी से बड़े पैमाने पर हो रहे बालू के अवैध उत्खनन पर भी रोक लग सकेगी। योजना दरअसल बांका जिला मुख्यालय तथा अमरपुर के बीच चांदन नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ धाम के समीप पुलिस आउटपोस्ट बनाने की है जिसके लिए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कल अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके का जायजा भी लिया।
जेठौरनाथ धाम में पुलिस आउटपोस्ट बनाए जाने की मांग और चर्चा कई वर्षों से चल रही है। खासकर इस क्षेत्र में चांदन नदी से बालू के बेहिसाब अवैध उत्खनन और क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर इलाके के लोगों ने भी पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों तक से इस आशय की मांग की। कई बार पुलिस उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में लोगों को आश्वासन भी दिए। योजना पर पत्राचार भी हुआ। लेकिन यह योजना अब तक क्रियान्वित नहीं हो सकी है।
इस बीच एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अधीनस्थ अधिकारियों और अमरपुर के अंचलाधिकारी के साथ जेठौरनाथ पहुंच कर वहां पुलिस आउटपोस्ट स्थापित किए जाने की संभावनाओं का जायजा लिया और काम आगे बढ़ाने के संकेत दिए। उन्होंने अंचलाधिकारी को जेठौरनाथ मंदिर के समीप सड़क किनारे जमीन भी चिन्हित करने को कहा जहां पुलिस आउटपोस्ट का निर्माण किया जा सके।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों से जेठौरनाथ और आसपास का इलाका बालू माफियाओं की अनियंत्रित सक्रियता के लिए चर्चित और आपराधिक गतिविधियों को लेकर अत्यंत संवेदनशील रहा है। मंदिर के आसपास भी हाल के वर्षों में अपराध काफी बढ़े हैं। कभी तपस्या करने लायक शांति वाले माहौल को आज अराजकता एवं अपराधिक गतिविधियों का ग्रहण लग गया है। इसे देखते हुए क्षेत्र के लोग लगातार वहां पुलिस आउटपोस्ट की मांग करते रहे हैं। अब इस सिलसिले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता की पहल और समीक्षा से लोगों को शीघ्र ही इस योजना के धरातल पर उतरने की उम्मीद जगी है।