बांका लाइव ब्यूरो / भागलपुर : पहले तो स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा किया, फिर फोन कर पिता को धमकाया कि हमने कर ली है शादी, जो करना है कर लो! यह आरोप छात्रा के पिता ने कंपनीबाग निवासी एक युवक पर लगाते हुए उसके विरुद्ध थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मामला बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत महानगर से सटे नाथनगर थाना क्षेत्र का है।
नाथनगर क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा को शादी की नियत से अगवा कर लिए जाने की खबर है। छात्रा के पिता ने कंपनीबाग थाना क्षेत्र के एक युवक पर उनकी पुत्री को अगवा कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने पुलिस को कहा है कि विगत 31 अगस्त को उनकी पुत्री अपने स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकली थी। लेकिन जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो उन लोगों ने रिश्तेदारों के घरों एवं अन्य संभावित जगहों पर उसकी तलाश की। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया।
छात्रा के पिता के मुताबिक इसी बीच युवक का उनके मोबाइल पर कॉल आया कि उन दोनों ने शादी कर ली है। युवक ने केस नहीं करने की भी धमकी उन्हें दी। युवक ने फोन पर कहा कि हम ने शादी कर ली है, जो करना है कर लो। इस मामले में नाथनगर पुलिस का कहना है कि पिता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर छात्रा को बरामद करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।