बांका लाइव ब्यूरो (भागलपुर) : चर्चित सामाजिक संस्था स्क्वाड हेल्प के परिवार मिलन समारोह में एक बार फिर से सेवा और सहायता का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रमों का संचालन दिलीप कुमार शुक्ला ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रसून कृष्णा द्वारा किया गया। कार्यक्रम भागलपुर के तिलकामांझी स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण केशरी, कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश जी, डॉ विनय मिश्रा, डॉ विनय झा, अगस्टीन जोसेफ, बेनी कुट्टीयानी और मनीष कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राहुल मिश्रा, राकेश कुमार, मानस कुमार झा, इंद्रजीत कुमार, गोनेलाल, प्रतीक, संजीब, रणजीत, अमरेश, खुशबू कुमारी, संस्कृति गर्ग आदि उपस्थित थे।
भागलपुर के तिलकामांझी स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित स्क्वॉड् हेल्प (SQUAD HELP) के परिवार सम्मेलन में श्वेता सुमन, रवि शंकर आचार्या ‘निर्मल’, शौर्य मिश्रा, अनुनय मिश्रा और एंजल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। श्वेता सुमन ने दीप प्रज्वलन के समय असतो मा सद्गमय.! तमसो मा ज्योतिर्गमय..!! मृत्योर्मामृतं गमय…!!! प्रस्तुत किया। रवि शंकर आचार्या ‘निर्मल’ जीवन के सफर में राही, मुसाफिर हूं यारो गीत गाये। श्वेता सुमन ने मधुवन खुशबू देता है गीत की प्रस्तुति की। शौर्या राज ने लग जा लगे और ऐ अजनबी गीत गाए। एंजल ने राधे-राधे गीत पर नृत्य पेश किया। अनुनय मिश्रा ने तेरे बिना और चुपके से गीत की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी।
इस मौके पर विभिन्न सरकारी विद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं को उपहार दिया गया। स्क्वॉड् हेल्प के सदस्यों ने बच्चों को स्कूल बैग, मच्छरदानी, पैंसिल बॉक्स, लंच बॉक्स, मिठाई, मास्क, कॉपी आदि दिए। उपहार लेने वालों में मध्य विद्यालय धनौरी के अनुपम कुमारी, अंकुश कुमार और आंचल कुमारी, मध्य विद्यालय सरधो की मौसम कुमारी, बुनियादी विद्यालय भीखनपुर के अभिमन्यू कुमार और किशन कुमार, प्राथमिक विद्यालय बड़ी दिग्घी की साक्षी कुमारी और नैना कुमारी, मध्य विद्यालय रानीतलाब के अर्चना कुमारी, रिंकी कुमारी, निशा कुमारी और आयुष कुमार, मारवाड़ी पाठशाला के मिथिलेश कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय भट्टा रोड के दुर्गेश कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय इशाकचक के आशीष कुमार, शिवानी कुमारी और चांदनी कुमारी, भीमकित्ता की साक्षी कुमारी आदि शामिल हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करने हुए अतिथियों ने कहा कि स्क्वॉड् हेल्प (SQUAD HELP) का एक ही उद्देश्य है सेवा करना। सभी ने आशा व्यक्त की कि यह संगठन अपने उद्देश्य को पूरा करेगा। सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने कार्यक्रमों ने खूब प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। साथ ही बच्चे उपहार पाकर काफी खुश थे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी को अल्पाहार कराया गया तथा स्वस्थ्य रहने के लिए सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया।
स्क्वॉड् हेल्प (SQUAD HELP) एक सामाजिक संगठन है। इसकी स्थापना 2019 में की गई थी। इसमें चिकित्सक, शिक्षाविद, न्यायिक पादाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, अधिवक्ता, शिक्षक, रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि गणमान्य शामिल हैं। इसके सदस्य ही इस संस्था को चलाने और लोगों की सेवा करने के लिए तन, मन और धन का सहयोग करते रहे हैं। कोरोना काल में स्क्वॉड् हेल्प अपनी सेवा और सहायता को लेकर सुर्खियों में रहा। कई चिकित्सा केंद्र लगाए। भोजन, वस्त्र सहित शिक्षण समाग्री का लगातार वितरण किया। यह संगठन प्रतिभा को भी निखारने का काम करती है।