वेदानंद सिंह बने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की बिहार इकाई के महासचिव
बांका LIVE डेस्क : बांका के पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता वेदानंद सिंह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की बिहार इकाई के महासचिव बनाए गए हैं. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने उन्हें इस पद पर मनोनीत किया है. वेदानंद सिंह बांका जिले में विभिन्न खेल संघों के भी अध्यक्ष हैं. वे समता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के भी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वह बांका जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के ककवारा गांव निवासी हैं.
वेदानंद सिंह को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की प्रदेश इकाई का महासचिव बनाए जाने का निर्णय संघ की एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक डॉक्टर विनोद कुमार को संघ की झारखंड के संताल परगना प्रमंडल इकाई का उपाध्यक्ष एवं सुरेश कुमार भालोटिया को प्रमंडलीय संयोजक बनाया गया है. बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानवाधिकार सर्वोपरि है और संघ का सर्वोच्च एजेंडा है कि किसी के मानवाधिकार का हनन ना हो. और अगर कहीं इस तरह की बात सामने आती है तो उसका सही निराकरण किया जाए. बैठक में झारखंड प्रांतीय कमेटी के अध्यक्ष शाह अब्दुल कादिर इकबाल. महासचिव निबेंदु पांडेय, संयोजक राजीव कुमार महासचिव, राजन कुमार श्रीवास्तव, पुतुल कुमारी, संजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.