29 अगस्त को बांका में महा रक्तदान शिविर के आयोजन की चल रही तैयारी
बांका लाइव ब्यूरो : बांका के युवाओं का एक ग्रुप सोशल मीडिया पर बांका जिले में ब्लड बैंक की स्थापना की मांग को लेकर अभियान चला रहा है। इस ग्रुप का दावा है कि उसे यहां के कई अन्य ग्रुप ने भी इस अभियान में समर्थन दिया है।
बांका विकास मंच नाम के इस ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 29 अगस्त को बांका सदर अस्पताल में महा रक्तदान शिविर के आयोजन की भी तैयारी है।
इस ग्रुप से जुड़े रितेश चौधरी एवं मयंक कुमार मिंकु ने बताया कि मंच का सपना बांका के चतुर्दिक विकास का है। मंच द्वारा इसके लिए समय-समय पर सोशल मीडिया पर आवाज उठाए जाते रहे हैं।
इसी अभियान के तहत #ब्लड_बैंक के साथ बांका में ब्लड बैंक की स्थापना की मांग सोशल मीडिया पर जोर-शोर से उठाई जा रही है। इस अभियान को ताकत प्रदान करने के लिए महा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महा रक्तदान शिविर में कम से कम एक सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का संकल्प है। इस अभियान में कई अन्य स्थानीय युवा ग्रुपों का भी उन्हें सहयोग और समर्थन प्राप्त है। उन्होंने जिले के अन्य कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं से भी इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।