बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर थम नहीं रहा। यहां की सड़कों पर रफ्तार का कहर कुछ इस कदर है कि रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। लगातार लोग जख्मी हो रहे हैं या फिर अपनी जान गवा रहे हैं।
ताजा घटना भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के संझा पुल के समीप की है जहां गत देर रात एक ट्रक तथा बालू लदे एक ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। ट्रक चालक संझा गांव निवासी मुकेश यादव की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार ट्रक भागलपुर से रजौन की ओर आ रही थी जबकि ट्रैक्टर रजौन की ओर से भागलपुर की तरफ जा रही थी। कम विजिबिलिटी एवं अनियंत्रित रफ्तार की वजह से दोनों आमने सामने टकरा गए जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है।
उधर बौंसी थाना क्षेत्र के डैम रोड में कलहाजोर के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक गंगटा गांव निवासी विजय राय का पुत्र घुटर राय शामिल है जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। दूसरा जख्मी कटोरिया थाना अंतर्गत लीलकूच गांव का योगेंद्र राय है जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।